हिमाचल सरकार ने ट्रांसफर किए  दो आईपीएस और चार एचपीएस, देखें लिस्ट

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 06-01-2025

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को दो आईपीएस और 4 एचपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश के अनुसार डीआईजी साइबर क्राइम शिमला मोहित चावला  को पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह कांगड़ा का प्रिंसिपल बनाया है।

मोहित चावला की तैनाती के बाद डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी सौम्या साबशिवम पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त हो जाएगी। हाल में प्रमोट किए गए साल डीआईजी ओमापति जम्वाल को डीआईजी पुलिस मुख्यालय (वेलफेयर एंड एडमिनिस्ट्रेशन) शिमला बनाया है। एसपी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, कॉलेज डरोह कांगड़ा अरविंद चौधरी के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।

इसके अलावा चार एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें एसपी लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय वीरेंद्र कालिया को एसपी लीव रिजर्व स्टेट विजिलेंस एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला, एसपी लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय शिमला नरेश कुमार को एसपी विजिलेंस साउथ रेंज  शिमला लगाया है।

तैनाती का इंतजार कर रहे रमन शर्मा को एसपी (इन्टेलिजेंस एंड सिक्योरिटी) धर्मशाला में डीआईजी की पोस्ट के अगेंस्ट तैनाती दी है।खजाना राम को डीएसपी 4-IRBn बटालियन जंगलबैरी हमीरपुर लगाया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *