रिपब्लिक भारत न्यूज़ 06-01-2025
यूको बैंक सतौन द्वारा सोमवार को स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबंधक अनिल ठाकुर ने बताया कि 6 जनवरी 1943 को घनश्यामदास बिड़ला द्वारा यूको बैंक को स्थापित किया गया था और इसका मुख्यालय कोलकाता में है।
उन्होंने इस दौरान बैंक में मौजूद लोगों को बैंक की विभिन्न योजनाओं जैसे ऋण में अधिकृत, स्वयं सहायता समूहों को मिलने वाले विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सुविधाओं को बारे में विस्तारपूर्वक समझाया
इसके अतिरिक्त सुरक्षा, दृष्टि के सरकार के माध्यम से चलाई जाने वाली योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के बारे में बताया।
साथ ही ऑनलाईन ठगी से बचने के लिए ओटीपी सांझा न करना, एटीएम पिन कोड न बताना, आधार नंबर इत्यादि भी किसी से साझा नहीं करना। इसके अलावा अनिल ठाकुर ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अपनी वित्तीय स्थिति को कैसे मजबूत किया जा सकता है इसके बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि घरेलू काम तथा ऋण को अपने में खर्च न करके उस जगह खर्च करें जहां से आय की प्राप्ति हो। स्थापना दिवस पर यूको बैंक के अधिकारियों ने लोगों के नए बैंक खाते भी खोले।