रिपब्लिक भारत न्यूज़ 06-01-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के ठियोग में हरियाणा में हेरोइन तस्करी के एक मामले में वांटेड हरियाणा पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा है। मामला रविवार देर शाम का है। हरियाणा पुलिस उसे एक मामले में जांच के लिए ठियोग लाई थी,उसी दौरान वह फरार हुआ है। उसको पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान छेड़ा है।
आरोपी की पहचान पवन पुत्र रामेश्वर के रूप में निवासी समालखा, पानीपत हरियाणा के रुप में हुई है। आरोपी के खिलाफ हरियाणा में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज और वांछित चला आ रहा था। हरियाणा पुलिस उसे जांच के सिलसिले में ठियोग लाई थी।
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए टीम को अलर्ट कर दिया गया है। ठियोग व उसके आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है।