NCTE की नई शर्तों के साथ फिर शुरू होगा एक साल का बीएड कोर्स 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 16-01-2025

बीएड करने की सोच रहे छात्रों के लिए  गुड न्यूज ये है कि एक वर्षीय बीएड कोर्स  फिर से शुरू किया जा रहा है। लेकिन इसमें कुछ शर्तें भी होंगी, जिसे छात्र को पूरा करना होगा। एनईपी 2020  की सिफारिशों के अनुसार कुछ नई शर्तों के साथ इसे दोबारा से शुरू किया जाएगा। दरएसल नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन की हाल ही में हुई बैठक में एक वर्षीय बीएड समेत टीचिंग कोर्स को लेकर कई अहम फैसले लिए गए हैं।

एनसीटीई के चेयरमैन प्रो. पंजक अरोड़ा के अनुसार गवर्निंग बॉडी के नए रेगुलेशंस– 2025 को मंजूरी दी गई है. जो 2014 की जगह लेगा। यहां तक एक वर्षीय बीएड कोर्स की बात है तो ये कोर्स सिर्फ वही छात्र कर पाएंगे, जिन्होंने चार वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स किया होगा या जिनके पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होगी।

अब आईटीईपी योगा एजुकेशन, ITEP फिजिकल एजुकेशन, ITEP संस्कृत, ITEP परफॉर्मिंग आर्ट एजुकेशन जैसे स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम्स जोड़े जाएंगे। आईटीईपी एक चार वर्षीय दोहरी समग्र स्नातक डिग्री (डुअल इंटीग्रेटेड ग्रेजुएशन डिग्री) है, जो अभी बीए-बीएड, बीकॉम- बीएड और बीएससी-बीएड में दी जाती है।

आपको बतादें की  एक वर्षीय बीएड कोर्स 2014  में बंद कर दिया गया था और 2015 बैच इस कोर्स का लास्ट बैच था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *