अनियंत्रित हो खाई में  गिरी कूड़े की गाड़ी, ड्राइवर की मौत 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 18-01-2025

शिमला के तारादेवी-टुटू बाईपास  पर नगर निगम शिमला कूड़े की गाड़ी सड़क से अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में चालक की मौके पर मौत हुई है।

चालक की पहचान विनोद कुमार के रूप में हुई है, वह कृष्णा नगर का रहने वाला था।  स्थानीय लोगों ने सुबह सात बजे जब गाड़ी गिरने की आवाज सुनी तो वह मौके पर पहुंचे और गाड़ी में सवार लोगों को खोजने लगे। कुछ समय के पश्चात एमसी कूड़े की गाड़ी से 150 मीटर नीचे से गाड़ी चालक का शव मिला। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बालूगंज पुलिस स्टेशन में दी।

सूचना मिलते ही  पुलिस मौके पर पहुंची और चालक  के  शव को आईजीएमसी पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जाहिर है रोजाना की तरह नगर निगम की कूड़े की गाड़ी कूड़ा एकत्रित करने के पश्चात टुटू -तारादेवी के बीच कूड़ा संयंत्र ले जा रही थी।

वहीं अन्य ड्राइवरों का कहना है कि गाड़ी का चालक काफी अनुभवी था, ऐसे में यह दुर्घटना कैसे हुई यह एक प्रश्न चिन्ह है। जहां पर यह हादसा हुआ वहां पर सड़क काफी चौड़ी थी।वहीं पुलिस का कहना था कि सूर्य की रोशनी चालक पर गिरी होगी जिसके चलते हादसा हुआ लगता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *