दर्दनाक हादसा: हवा में दो पैराग्लाइडर टकराने से कोयंबटूर के पर्यटक की मौत

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 18-01-2025

कुल्लू जिला के गड़सा पैराग्लाइडिंग साइट पर   दो पैराग्लाइडरों की आपस में टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में  कोयंबटूर के 28 वर्षीय पर्यटक जयेश की मौके पर ही मौत  हो गई, जबकि पायलट गंभीर रूप से घायल है।

घटना उस समय हुई जब एक नया पैराग्लाइडर टेक ऑफ के दौरान पहले से हवा में उड़ रहे पैराग्लाइडर से टकरा गया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए घायल पायलट को बेहतर इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी कुल्लू संजीव शर्मा के अनुसार, मृतक का शव ढालपुर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पायलट के पास आवश्यक लाइसेंस था और पैराग्लाइडर भी पर्यटन विभाग में पंजीकृत था। फिर भी, जिला प्रशासन ने पर्यटन विभाग को इस घटना की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *