रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-01-2025
हिमाचल रोडवेज़ ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एचआरटीसी) के नाहन डिपो के एक परिचालक की ड्यूटी के दौरान लापरवाही और शराब के नशे में होने के कारण एक यात्री की मौत हो गई। निगम ने आरोपी परिचालक को सस्पेंड कर हेडक्वार्टर नाहन फिक्स कर दिया है।
यह घटना 7 जनवरी को अंधेरी-चंडीगढ़ रूट पर हुई। बस ददाहू से अंधेरी पहुंची, जहां चालक और परिचालक बस खड़ी कर सोने चले गए।
इस दौरान बस में संगड़ाह क्षेत्र के यात्री रमेश चंद बैठे रह गए, जो कि अगले दिन बस में अचेत अवस्था में पाए गए। अगली सुबह जब बस अंधेरी से चंडीगढ़ के लिए निकली, तो अगले स्टेशन पर बस में यात्री के अचेत पड़े होने का पता चला। बस में अफरा-तफरी मच गई। ददाहू पहुंचने पर यात्री को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में पता चला कि परिचालक दौलत राम ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में था। विभागीय जांच के बाद उसे तत्काल सस्पेंड कर दिया गया।
एचआरटीसी के आरएम अंशित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी परिचालक का हेडक्वार्टर नाहन फिक्स कर दिया गया है। सैक्शन अधिकारी इस मामले की विस्तृत जांच करेंगे।