डिवाइन विज़डम स्कूल के  किंडरगार्टन स्कूल में नन्हें बच्चों की विदाई; हर्षोल्लास के साथ किंडरगार्टन ग्रेजुएशन समारोह संपन्न

रिपब्लिक भारत न्यूज़  24-01-2025

डिवाइन विज़डम स्कूल के  किंडरगार्टन स्कूल में बच्चों के ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह पर मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी एवं जन-हितैषी श्री अमृत अग्रवाल जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत कोटरी ब्यास के प्रधान श्री सुरेश कुमार जी उपस्थित थे।

इस समारोह का मुख्य आकर्षण ग्रेजुएशन सेरेमनी था। जब छोटे-छोटे बच्चों ने टोपी और गाउन पहनकर मंच पर कदम रखा, जो सभी को रोमांचित और गौरवान्वित कर देने वाला पल था। इसमें विद्यालय के सात विद्यार्थियों प्रियंका, प्रियांशी, रियांश, प्रियांशी, अब्दुल अहद, अनम, अक्षत को पुरस्कृत किया गया। साथ-ही-साथ उन विद्यार्थियों के अभिभावकों को मुख्यातिथि द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया जो पहली बार ग्रेजुएशन सेरेमनी में प्रस्तुत हुए थे।

इसी दौरान किंडरगार्डन के उन बालकों को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने विगत परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन किया था।

इस उपलक्ष्य में जब छोटे-छोटे बालकों ने विभिन्न प्रदेशों की वेशभूषा धारण करके लोकनृत्य प्रस्तुत किया तो तालियों की गड़गड़ाहट से समस्त मंच गूँज उठा। सभी होनहारों ने अपने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियों के माध्यम से सबके मन को मोह लिया।

कार्यक्रम के अंत में विशिष्ट अतिथि श्री सुरेश कुमार जी द्वारा छात्रों के हित में किए स्कूल के प्रयत्नों की सराहना की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी मल्होत्रा जी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम वास्तव में किंडरगार्डन के बच्चों में अनेक कौशल विकसित करते हैं जो उनकी शैक्षणिक यात्रा के अगले चरण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *