जिला खनन विभाग में खनन रक्षकों के पद हेतु चयन प्रक्रिया शुरू, 22 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 28-01-2025

खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सिरमौर खनन रक्षकों के पदों पर नियुक्ति के लिए जिला खनन विभाग द्वारा चयन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है। इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक एडीएम एल.आर. वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में चयन प्रक्रिया से जुड़े सभी पहलुओं पर गहन चर्चा की गई और इसे पारदर्शी व निष्पक्ष बनाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए।

खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने जानकारी दी कि आवेदन प्रक्रिया के तहत इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज बंद लिफाफे में जमा करने होंगे। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी, 2025 शाम 5 बजे निर्धारित की गई है।

’’आवेदन प्रक्रिया के मुख्य बिंदुः’’
1. आवेदन पत्र बंद लिफाफे में जिला उद्योग केंद्र में जमा किए जाएंगे। 2. लिफाफे के ऊपर स्पष्ट रूप से “खनन रक्षक पद हेतु आवेदन“ लिखा होना चाहिए। 3. दस्तावेजों में शैक्षणिक योग्यता, जन्म प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण और अन्य आवश्यक प्रमाणपत्र शामिल होने चाहिए। 4. दस्तावेज अधूरे पाए जाने पर आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 5. आवेदन संबंधी जानकारी जिला उद्योग केंद्र और जिला खनन कार्यालय सिरमौर से प्राप्त की जा सकती है।

एडीएम एल.आर. वर्मा ने दिए ये निर्देश
बैठक में एडीएम एल.आर. वर्मा ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि चयन प्रक्रिया में कोई अनियमितता न हो। साथ ही अभ्यर्थियों को समय सीमा का पालन करने और आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में जमा करने की सलाह दी गई।

उन्होंने आवेदकों से अपील की है कि आवेदन पत्र समय पर जमा करें और सभी नियमों का पालन करें ताकि चयन प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके।

बैठक में चयन समिति के अन्य सदस्य, पुलिस उप-अधीक्षक मुख्यालय नाहन रमाकांत ठाकुर, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र नाहन साक्षी सत्ती और जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा भी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *