रिपब्लिक भारत न्यूज़ 28-01-2025
पांवटा साहिब में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन में आई हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 200 से अधिक ट्रक ड्राइवरों की आंखों की जांच की गई। जरूरतमंद ड्राइवरों को नि:शुल्क दवाइयां और चश्मे भी उपलब्ध कराए गए।
कार्यक्रम में ड्राइवरों का बीपी और शुगर भी चेक किया गया। पार्षद और आई स्पेशलिस्ट महेश खुराना ने बताया कि लंबे समय तक वाहन चलाने वाले ड्राइवर अक्सर आंखों की समस्याओं से जूझते हैं। इस कैंप के माध्यम से उनकी दृष्टि की जांच और उपचार पर ध्यान केंद्रित किया गया।
मैनकाइंड फार्मा के कॉर्पोरेट ईएचएस हेड सुरेश राजू और टीम ने ड्राइवरों को भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। कंपनी के सीनियर प्रेसिडेंट अभय श्रीवास्तव ने कहा कि यह पहल सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में सहायक साबित होगी।
कैंप का आयोजन नेत्रम आई फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। उद्घाटन मैनकाइंड ग्रुप के सुभाष वैद्य, उमाकांत मोहापात्रा, और अन्य सदस्यों द्वारा किया गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, लंबी दूरी तय करने वाले ड्राइवरों में आंखों की समस्या आम है। यह समस्या कम नींद और लगातार काम करने के कारण होती है। विशेषज्ञों का मानना है कि नियमित आंख जांच सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में कारगर हो सकती है।