सिरमौर में युवक की मौत के बाद दो दोस्तों ने शव को ढांक में फेंक लगाया ठिकाने, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 31-01-2025

सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में दो युवकों ने अपने दोस्त की मौत के बाद ,उसके शव को ढांक में फेंक ठिकाने लगाने की कोशिश की । मृतक की पहचान 27 वर्षीय विषांक बख्शी के रूप में हुई है।

पुलिस ने पुरुवाला थाना में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों विशेष कंबोज और योगेश त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आज उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी।

पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, विषांक बख्शी 26 जनवरी की रात को अपने दोस्त विशेष कंबोज के घर ठहरा था। उस समय वहां योगेश त्यागी भी मौजूद था। विशेष कंबोज सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है और रात की ड्यूटी पर चला गया, जबकि योगेश त्यागी भी सुबह अपने घर लौट गया। जब विशेष कंबोज ड्यूटी से वापस आकर सो गया और बाद में उठा, तो उसने विषांक को जगाने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

घबराकर उसने अपने दोस्त योगेश त्यागी को बुलाया और दोनों ने शव को कुछ दूर बझोन ढांक से नीचे फेंक दिया। इस दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति वहां से गुजर रहा था, जिसने खड़ी गाड़ी देखकर पहले तो ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब वापस लौटा तो उसे शक हुआ। पास जाकर देखने पर उसे खाई में शव पड़ा मिला।

बाइक सवार ने तुरंत अपने घर जाकर पंचायत प्रधान को सूचना दी, जिसके बाद प्रधान ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। अब तक की जांच में मौत का कारण नशे की ओवरडोज माना जा रहा है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

एसएचओ राजेश पाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच जारी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *