बजट 2025 : इनकम टैक्‍स  सेलेब को लेकर बड़ी घोषणा, 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 01-02-2025

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना लगातार 8वां और भारत का 79वां बजट पेश कर रही हैं। बजट 2025 पेश करने से पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  ने संकेत दे दिया था कि इस बार बजट आम आदमी और मिडल क्‍लास को समर्पित होगा।

इसी को देखते हुए नौकरीपेशा और मिड‍ल क्‍लास को इनकम टैक्‍स  में बड़ी छूट देकर राहत प्रदान की है। अब 12 लाख रुपये तक कोई टैक्‍स नहीं देना होगा।

अभी तक यह 7 लाख रुपये ही था, इसमें एक साथ ही 5 लाख इजाफा हुआ और हर महीने 1 लाख तक कमाने वाले को कोई टैक्‍स नहीं लगेगा। इसमें 75 हजार रुपये का टैक्‍स डिडक्‍शन भी दिया जाएगा।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस(TDS) में छूट की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये किया जाएगा। किराए से होने वाली आमदनी पर टीडीएस में छूट की सीमा को 2.5 लाख से बढ़ाकर छह लाख रुपये किया जाएगा। टीडीएस की सीमा को 10 लाख कर दिया गया है।

विदेश भेजे जाने वाले पैसों को भी 10 लाख कर दिया गया । टीसीएस अब सिर्फ बिना पैन वालों पर ही काटा जाएगा। अपडेट रिटर्न की सुविधा भी दी गई है, जिसका फायदा 90 लाख करदाताओं को होगा।

4 साल तक के आंकलन वर्ष में दोबारा रिटर्न यानी अपडेट रिटर्न भरा जा सकेगा।

दान पर मिलने वाली छूट की राशि 5 से बढाकर 10 लाख की जाएगी।

अब 2 प्रॉपर्टी होने पर टैक्‍सपेयर्स पर कोई टैक्‍स नहीं लगाया जाएगा। अभी तक यह एक प्रॉपर्टी तक ही सीमित था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *