डिस्मेंटलिंग और रेट्रोफिटिंग परियोजनाओं की चौथी जिला स्तरीय समिति की बैठक

रिपब्लिक भारत न्यूज़03-02-2025

उपायुक्त के कार्यालय में जिला सिरमौर के लिए एसडीएमएफ/एनडीएमएफ के तहत डिस्मेंटलिंग और रेट्रोफिटिंग के लिए अनुमोदित परियोजनाओं की चौथी जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला स्तरीय संयुक्त समिति, कार्यान्वयन एजेंसियों (आईए) और हितधारक विभाग के साथ उपायुक्त एवं सह अध्यक्ष, डीडीएमए सिरमौर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में डिस्मेंटलिंग और रेट्रोफिटिंग परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई है।

उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को 5 शिक्षण संस्थानों और 5 स्वास्थ्य संस्थानों के लिए एचपीएसडीएमए से 14,34,90,414 रुपये का बजट जिला सिरमौर के लिए एसडीएमएफ/एनडीएमएफ के तहत डिस्मेंटलिंग और रेट्रोफिटिंग के लिए अनुमोदित परियोजनाओं के तहत वर्ष 2024 में मंजूर किया गया है। इसके अलावा पीएंडसीबी के तहत एचपीएसडीएमए से वर्ष 2024 में एसडीएम राजगढ़ के लिए 42,65,164 रुपए का बजट स्वीकृत किया गया था।


उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को सभी कार्यो को शीघ्र पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्यो के दौरान आने वाले मुद्दों को निपटान कर समय पर कार्य को पूर्ण किया जाए। इसके अलावा उन्होंने समिति को निर्देश दिए कि इन साइटों का साइट विजिट करने और इन साइटों पर प्रगति के अनुसार समय-समय पर किए जाने वाले कार्यों का भी निरीक्षण किया जाए ताकि कार्य निर्धारित समय अवधि में पूरा किया जा सके।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने उपमंडलाधिकारी राजगढ से वर्चुअल माध्यम से वार्ता की और कार्य की प्रगति को लेकर चर्चा की।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग नाहन अरविंद शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी चैतन चौहान, लोक निर्माण विभाग नाहन, पांवटा साहिब, शिलाई, ददाहू, सरांहा, राजगढ़ के अधीशाषी अभियन्ता के अतिरिक्त अरविंद चौहान, अनीता ठाकुर भी उपस्थित रही।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *