रिपब्लिक भारत न्यूज़ 05-02-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक के पेट से डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये 33 सिक्के निकाले है।मामला रेनबो अस्पताल घुमारवी का है जहाँ सिजोफ्रेनिया (एक मानसिक बीमारी) से पीड़ित 33 वर्षीय युवक को परिजन उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि घुमारवीं क्षेत्र के रहने वाले युवक को घर में अचानक ही पेट में तेज दर्द उठा।इसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले आए। इस दौरान जब अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज की एक्स-रे और एंडोस्कोपी की तो पता चला कि उसके पेट में सिक्के मौजूद है।
डॉक्टर ने भी देरी न करते हुए मरीज की जान बचाने के लिए परिजनों को उसका ऑपरेशन करने की सलाह दी। इसके बाद डॉक्टरों ने युवक का सफल ऑपरेशन किया जिसमें तीन घंटे का समय लगा। इस दौरान युवक के पेट से एक के बाद एक 33 सिक्के निकाले गए जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान हो गए।
सिक्कों का कुल वजन 247 ग्राम
बता दें कि युवक के पेट से निकले 300 रूपए के मूल्य के इन सिक्कों का कुल वजन 247 ग्राम था जिसे वह मानसिक बीमारी के चलते निगल गया था। इनमें 2 रुपए के 5 सिक्के, 10 रुपए के 27 सिक्के जबकि 20 रुपए का एक सिक्का शामिल था। हालांकि ऑपरेशन के बाद युवक पूरी तरह से स्वस्थ है।