रिपब्लिक भारत न्यूज़ 06-02-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के नाहन मेडिकल कॉलेज में प्री-मैच्योर डिलीवरी के दौरान महिला और नवजात की मौत का मामला सामने आया है। महिला अपने पीछे चार बच्चे छोड़ गई है।
जानकारी के मुताबिक सिरमौर जिले के नाहन मेडिकल कॉलेज में डिलीवरी के बाद माँ और नवजात बच्चे की मौत से जहां परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल वहीँ अस्पताल परिसर में भी मातम छा गया।
दरअसल, जिले के पांवटा साहिब की रहने वाली एक महिला को लेबर पेन पर परिजन पांवटा सिविल अस्पताल लेकर गए थे। यहां पर महिला की हालत बिगड़ने लगी तो उसे नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया । इस दौरान मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि को महिला को नाहन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया । यहां पर डॉक्टरों की ओर से महिला की प्री-मैच्योर डिलीवरी के चलते ऑपरेशन की तैयारी चल रही थी, लेकिन इस दौरान ऑपरेशन से पहले ही महिला ने एक नवजात को जन्म दिया, जिसकी डॉक्टरों ने जब जांच की तो पता चला कि बच्चा मृत पैदा हुआ है।
बच्चे के जन्म के साथ ही महिला को अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और फिर उसकी भी मौत हो गई महिला अपने पीछे चार बच्चे छोड़ गई है । हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि महिला की कितनी बेटियां और कितने बेटे हैं।