रिपब्लिक भारत न्यूज़ 13-02-2025
कांगड़ा से भाजपा विधायक रणबीर सिंह निक्का के पंजाब के पठानकोट में मिनी गोवा के नाम चर्चित जगह पर बनाए गए उनके निर्माणाधीन तीन मंजिल होटल पर बुलडोजर चलने का रास्ता साफ हो गया है। पंजाब अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने होटल को ना गिराने के खिलाफ दी गई अपील को खारिज कर दिया है।
दरअसल, होटल को ढहाने के आदेश के खिलाफ अपील की थी, जिस पर डेढ़ साल तक सुनवाई चली और अब इस अपील को पूडा ने खारिज कर दिया है। यह होटल कांगड़ा जिले के नूरपुर के भाजपा विधायक रणबीर सिंह निक्का के नाम पर है।
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि इस साइट पर 4 साल पहले ईको हट्स के नाम से वन विभाग और पूडा में एनओसी और सीएलयू के लिए मांगा गया था। बाद में बिना मंजूरी और एनओसी के यहां 3 मंजिला होटल खड़ा कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वन विभाग, पूडा और जिला प्रशासन इस पर मौन था लेकिन समाचार पत्रों में खबरें छपने के बाद मामला सुर्खियों में आया और अब बिल्डिंग को ढहाने को हरी झंडी दे दे गई है। इस पूरे मामले में कोर्ट ने होटल मालिक की अपील रद्द करते हुए पूडा के एडिशनल सेक्रेटरी को सुनवाई के लिए कहा था।