सिरमौर में वन विभाग ने यहाँ की अवैध शराब की तीन भट्ठीयों से  2100 लीटर लाहन नष्ट 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-03-2025

सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग ने  तीन अलग-अलग जगह पर अवैध शराब की भट्ठीयां तोड़ लाहन नष्ट किया  है।

जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 3 मार्च 2025 को वन परिक्षेत्र अधिकारी पावंटा साहिब के आदेशानुसार एक टीम का गठन किया गया, जिसमें टीम द्वारा खारा वन क्षेत्र मैं अवैध शराब की भट्टियों के खिलाफ कार्यवाही की गई। वन विभाग की टीम द्वारा खारा वन बीट के आरक्षित भाग C-18, C-19 वा C-20 मैं अवैध शराब की 3 भट्ठीयां नष्ट की गई , जिसमे कुल मिलाकर 2100 लीटर लहान को नष्ट किया गया है। शराब माफिया मौका से फरार पाया गया।

डीएफओ ऐश्वर्य राज ने मामले में पुष्टि करते हुए बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा तीन पत्तियों को तोड़कर उसने से की 2100 लीटर लाहन नष्ट की गई है।टीम की इस कार्यवाही में टीम के वन रक्षक खारा बीट अतिरिक्त कार्यभार खारा ब्लॉक अनवर चौहान, वन रक्षक संदीप, रतन, रणबीर, अजय, अनीता व हरी चंद वन कर्मी शामिल रहे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *