रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-03-2025
हिमाचल के एनआईटी हमीरपुर में एक छात्र ने सुसाइड कर लिया है। डुअल डिग्री के अंतिम वर्ष का छात्र अयान शर्मा, बरेली, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।
रविवार देर रात्रि छात्र ने हिमगिरी हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटककर फंदा लग लिया। छात्र के आत्मह त्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की। वहीं एनआईटी प्रबंधन की ओर से मृतक छात्र के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
एनआईटी हमीरपुर के रजिस्टार प्रो. अर्चना ननोटी ने छात्र की मौत पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि छात्र के इस तरह के कदम से पूरे संस्थान में शोक की लहर है। उन्होंने कहा कि छात्र की मौत का पता चलते ही सुबह पुलिस को सूचना दी गई। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचना दी है।
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर है मामले में छानबीन की जा रही है। अयान ने किस वजह से सुसाइड किया, पुलिस इस बात का पता लगा रही है