ऋषिकेश घटना के पीड़ित सिख व्यापारियों को अवश्य मिलेगा न्याय: प्रो. सरचंद सिंह ख्याला 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 04-03-2025

पंजाब भाजपा प्रवक्ता प्रो. सरचांद सिंह ख्याला ने कहा कि उत्तराखंड के ऋषिकेश में कुछ लोगों द्वारा सिख व्यापारी भाईयों के साथ मारपीट तथा उसकी पगड़ी व केश की बेअदबी की घटना अत्यंत निंदनीय है। लेकिन संतोष की बात यह है कि जब उक्त घटना उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में लाई गई तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ बिना देरी किए एफआईआर दर्ज करवाई। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा तथा पीड़िता को न्याय दिलाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि भाजपा शासन में ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

प्रो सरचंद सिंह ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकारें यह सुनिश्चित करने में विश्वास रखती हैं कि कोई भी अपराधी बख्शा न जाए। भाजपा सरकारें देश में विभिन्न धर्मों और समुदायों के लोगों के मानवाधिकारों और स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसे अपना मौलिक कर्तव्य मानती हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सभी के लिए त्वरित एवं निष्पक्ष न्याय की गारंटी देती है तथा देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा एवं स्वतंत्रता को प्राथमिकता दे रही है। यही कारण है कि जब भी किसी के खिलाफ कोई घटना होती है तो भाजपा बिना किसी देरी के तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करती है।

भाजपा सरकार और अन्य सरकारों के बीच अंतर यह है कि हम राजनीति को नहीं, कानून और व्यवस्था को प्राथमिकता देते हैं। भाजपा के नेतृत्व में हम किसी भी अन्याय के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने सिख समुदाय से किसी भी उकसावे में शामिल न होने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *