रिपब्लिक भारत न्यूज़ 04-03-2025
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के अमरकोट निवासी निखिल का शव मंगलवार सुबह बरामद हुआ है। निखिल एक मार्च से लापता था। पुलिस को सतौन पुल के नजदीक सुबह करीब 10 बजे एक लावारिस बाइक मिली। इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने इलाके में खोजबीन तेज की और कुछ ही देर बाद निखिल का शव बरामद किया गया।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि निखिल अपने दोस्त के साथ सतौन गया था, लेकिन दोस्त के वापस ना लौटने पर उसने अकेले घर जाने का फैसला किया। इसके बाद क्या हुआ, यह अभी भी एक सवाल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि निखिल कॉलेज का स्टूडेंट था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
निखिल के अचानक इस तरह लापता होने और फिर शव मिलने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस घटना की सूचना मिलते ही पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।