बंबर ठाकुर  पर गोलीबारी में इस्तेमाल पिस्तौल  बरामद, रोहतक के थे शूटर

बंबर ठाकुर को मिलने आईजीएमसी पहुंचे सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-03-2025

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर हुई गोलीबारी में इस्तेमाल पिस्तौल भी पुलिस ने बरामद कर ली है। शुरूआती जांच में पता चला है कि शूटर हरियाणा के रोहतक   के रहने वाले हैं।   पुलिस ने इस मामले में आज उस गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है,जिसमें शूटर हमला कर भागा था। इसके ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया है। हमले के दौरान मौके पर 12 नहीं, करीब 24 राउंड फायरिंग हुई।

बंबर ठाकुर का इस वक्त आईजीएमसी शिमला में उपचार चल रहा है। उनका हाल जानने के लिए आज सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू भी पहुंचे थे। सीएम ने कहा कि बंबर ठाकुर को बेहतरीन चिकित्सा उपचार प्रदान करवाया जा रहा है और अब उनकी स्थिति में काफी सुधार है। इस घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि यह मामला अत्यंत गम्भीर और है और पुलिस को दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने रात भर छापेमारी कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

एक प्रश्न का उत्तर देते हुए सुक्खू ने कहा कि विपक्ष को विरोध करने का लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन उन्हें सरकार के साथ सहयोग भी करना चाहिए। सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि राज्य में नशा माफिया को कैसे पनपने दिया गया। हमारी सरकार के ईमानदार प्रयासों के परिणामस्वरूप प्रदेश में आज नशे के मामलों में 30 प्रतिशत तक की गिरावट आई है।

अभी हाल ही में मैंने एक बैठक के दौरान नशा माफिया पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और राज्य सरकार विधानसभा के बजट सत्र में संगठित अपराध तथा नशा तंत्र के खिलाफ कठोर प्रावधानों के विधेयक भी पेश करेगी। इसने साथ विधानसभा  स्पीकर कुलदीप पठानिया, मंत्री हर्षवर्धन चौहान व धनी राम शांडिल भी थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *