रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-03-2025
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाविद्यालय पांवटा साहिब में वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपमंडल अधिकारी (SDM), पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा, उपस्थित रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार पांवटा साहिब ऋषभ शर्मा और महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. विभव कुमार शुक्ला, उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. जफर अली, आयोजक सचिव, ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कॉलेज की ओर से सभी विद्यार्थियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया और बताया कि इस एथलेटिक मीट का आयोजन छात्रों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए किया जाता है।
मुख्य अतिथि गुंजीत सिंह चीमा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को खेलों के महत्व और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी विद्यार्थी के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में कॉलेज के सभी कर्मचारियों, पीटी अध्यापकों और अन्य स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति भी महत्वपूर्ण रही। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ अनुशासन और टीमवर्क का विकास करना था।
इस आयोजन में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। समारोह के अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। शिरान खान को बेस्ट एथलीट (पुरुष) एवं मोनिका को बेस्ट एथलीट (महिला) चुना गया। कॉलेज की ओर से आयोजकों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।