रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-03-2025
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कांगड़ा के पालमपुर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सेक्स रैकेट के आरोप में संचालक समेत तीन लोगों को अरेस्ट किया गया है।
बताया जा रहा है कि पालमपुर के लोअर मैंझा में एक होटल में देह व्यापार का खेल चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल में छापा मारा।
होटल में छापेमारी के दौरान दो महिलाओं को रेस्क्यू किया गया, जिनसे देह व्यापार करवाया जा रहा था। पुलिस ने मामले में होटल संचालक समेत तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पिछले कई दिनों से होटल में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी,उसी के आधार पर ये छापेमारी की गई।