रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-07-2024
किन्नौर जिला के शहीद हवलदार रोहित नेगी की पार्थिव देह नौ महीने के बाद उनके पैतृक गांव पहुंची। शहीद की पार्थिव देह पैतृक गांव तरांडा पहुंचने पर माहौल ग़मगीन हो गया। इस दौरान पूरा गांव रोहित नेगी अमर रहे के नारों से गूंज उठा। शहीद की अंतिम यात्रा में लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
आपको बता दें कि रोहित नेगी डोगरा रेजिमेंट में तैनात थे। पिछले साल अक्टूबर में रोहित नेगी कश्मीर में ड्यूटी पर थे। जहां वह ग्लेशियर में दब गए थे। उस समय एक और जवान काल का ग्रास बना था लेकिन उनका शव सेना द्वारा निकाल लिया गया था वहीं, ज्यादा बर्फ होने के चलते शहीद रोहित नेगी के शव का कोई पता नहीं चल पाया था।
रोहित का शव अब चार दिन पहले ही मिला है। जिसके बाद शहीद की पार्थिव देह को कारगिल लाया गया, वहां से सीधे चंडीगढ़ और फिर मंगलवार सुबह पैतृक गांव तरांडा पहुंचाया गया। इस मौके पर प्रशासन की तरफ से तहसीलदार भावानगर अरुण सहित पुलिस दल भी शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।