रिपब्लिक भारत न्यूज़ 22-03-2025
मंडी जिला के पुलघराट के पास अज्ञात बाइक सवारों ने एक ढाबा संचालक पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। यह गोली कांड आधी रात को हुआ है। खाना पैक करवाने के लिए आए पंजाब के दो बाइक सवार युवकों ने संचालक से नकदी छीन ली और एलईडी भी ले गए। बाइक सवारों ने ढाबा मालिक पर गोली चला दी। घायल ढाबे के मालिक को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने घटना चिंता जताते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ढाबा संचालक प्रदीप गुलेरिया के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। नेता प्रतिपक्ष ने प्रदीप गुलेरिया से फोन पर बात भी की।
गोलीकांड में घायल 55 वर्षीय ढाबा संचालक प्रदीप गुलेरिया निवासी केहनवाल ने बताया कि रात को उनके ढाबे पर पंजाब के दो युवक आए और तीन लोगों का खाना पैक करने के लिए कहा। इसके बाद अंदर खाना पैक करने के बाद जैसे ही वे काउंटर पर आए तो कैश गायब था और सीसीटीवी की एलईडी भी वहां नहीं थी। इस दौरान एक हमलावर में पिस्तौल निकाली और कहा कि आपके पास जो भी है दे दो। इतना कहने पर उसने गोली चला दी। गोली हाथ में लगने के बाद गाल को छूती हुई निकल गई।
प्रदीप गुलेरिया को तुरंत जोनल अस्पताल मंडी ले जाया गया, जहां से नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मंडी पुलिस के अनुसार गोली चलाने वाले हमलावरों की तलाश जारी है। रात से ही इनकी तलाश की जा रही है और आस पास की सारी सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है।