रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-03-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के तहत सुन्नी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। चालक की पहचान चंबा जिले के भरमौर तहसील के गांव सोपा का रहने 28 वर्षीय अनिल के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सुन्नी में लुहरी-सुन्नी रोड पर खैरा के पास देर रात एक कार बेकाबू होकर 150 फीट नीचे निर्माणाधीन प्रोजेक्ट साइट में जा गिरी। कार में अनिल व संजय कुमार सवार थे। ये दोनों । दोनों सुन्नी डैम के निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट में काम करते थे।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से घायलों को आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया और 25 वर्षीय संजय कुमार निवासी करसोग का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।