रिपब्लिक भारत न्यूज़ 27-03-2025
जिला पंचायत अधिकारी कांगड़ा नीलम कटोच ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र देने की एवज में छह हजार रुपये की घूस मामले में गिरफ्तार आरोपी सचिव को जिला पंचायतीराज विभाग धर्मशाला में अटैच किया है।
आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में चल रहा है। ऐसे में आरोपी के जेल से बाहर आने के बाद उसको धर्मशाला में पंचायती राज विभाग में रिपोर्ट करनी होगी।
जानकारी के अनुसार 20 मार्च को विजिलेंस ने आरोपी सचिव प्रताप चंद को क्षेत्र के एक व्यक्ति की शिकायत पर रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों दबोचा था।आरोपी ने जन्म प्रमाण पत्र देने की एवज में छह हजार रुपये की घूस मांगी थी। विजिलेंस की टीम ने आरोपी सचिव को घूस राशि के साथ रंगे हाथों दबोचा था।
इस दौरान आरोपी के तीन दिन पुलिस रिमांड के बाद उसको न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। आरोपी के 48 घंटे से ज्यादा जेल में रहने के चलते बुधवार को जिला पंचायतीराज विभाग की ओर से निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं, 18 मार्च को ज्वालामुखी के घुरकल पंचायत सचिव को भी रिश्वत लेते रंगे हाथों विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था।