रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-04-2025
हमीरपुर जिला के तहत चमनेड गांव में 2 अप्रैल को छत पर सो रहे 72 वर्षीय एक बुजुर्ग के गले पर चाकू से हमला करके उन्हें लहूलुहान करने के मामले में सदर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक नाबालिग़ है। पुलिस अब घटना को लेकर उसने पूछताछ कर रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से इन दोनों आरोपियों को पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है ।
एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस की तीन विभिन्न टीमों के अलावा एएसपी राजेश कुमार की अगुवाई में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की और इस दौरान मौके से बुजुर्ग पर वार करने वाले चाकू को भी बरामद किया । उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी को पकड़ने में पुलिस ने पूरी मुस्तैदी दिखाई और इस मामले में गहनता से जांच चल रही है।
एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि घटना के बाद हमले में घायल हुए बुजुर्ग के घर से दोनों आरोपी युवक उनकी स्कूटी लेकर भागे थे, जिसे उन्होंने बाद में एक जगह पर फेंक दिया था। एसपी ने बताया कि जिन दो युवकों को पकड़ा गया है, उनमें एक केशव नाम का युवक है जो कि नशे का सेवन भी करता है और प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि नशे की वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया। जबकि दूसरा युवक नाबालिग है और उसे पुलिस पूछताछ कर रही है और मामले की हर पहलू से जांच जारी है।