बिजली महापंचायत:   विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों और पेंशनरों ने सरकार व बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ बोला हल्ला

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-04-2025

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में बिजली महापंचायत में विद्युत बोर्ड के कर्मचारी और पेंशनर सरकार और बोर्ड प्रबंधन पर जमकर के गरजे।  महापंचायत के बाद विद्युत बोर्ड के कर्मचारी और पेंशनर मांगो को लेकर सड़क पर उतरे। कर्मचारियों और पेंशनरों से कन्या पाठशाला बिलासपुर से लेकर डीसी ऑफिस तक पैदल मार्च निकला। इस दौरान सरकार और बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई। महा पंचायत में  विमल नेगी की मौत का मुद्दा भी जोर-शोर उठा। विमल नेगी अमर रहे के नारे भी लगाए गए। अंत में डीसी को ज्ञापन भी दिया गया।

कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के सह संयोजक हीरा लाल वर्मा ने कहा कि युक्तिकरण के नाम कर्मचारियों को तंग किया जा रहा है। आज बोर्ड की कर्मचारियों की संख्या मात्र 13 हजार रहा गई है और बोर्ड प्रबंधन कह रहा रहा कि बोर्ड में कर्मचारी बहुत है। आज बोर्ड की वित्तीय की हालत ठीक नहीं है। 1000 करोड़ रूपये बोर्ड को सरकार की ओर से रोल बैक करना है। यदि यह रकम को सरकार रोल बैक करती है तो बोर्ड के सारी वित्तीय समस्याएं समाप्त हो जाएगी।

हीरा लाल वर्मा ने कहा कि आज बिजली बोर्ड का जो 50 हजार लोगों का परिवार है वह कठिन दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने मांग की बोर्ड के कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन दी जाए। आउट सोर्स के कर्मचारियों के लिए स्थायी नीति बनाई जाए। आउट सोर्स की भर्ती बंद की जाए। आगामी सभी भर्तियां नियमित की जाए। पेंशनरों के वित्तीय लाभ दिए जाए। उन्होंने बताया कि इस मांगो को लेकर जल्द ही जिला स्तर भी पंचायतें की जाएगी। इनके अलावा अन्य कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *