रिपब्लिक भारत न्यूज़ 04-04-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के जोहड़जी गांव में चिट्टे का इंजेक्शन लगा रहे युवकों को ग्रामीणों ने धर दबोचा। दरअसल, गांव में एक कार में बैठे 4 युवक नशे का इंजेक्शन लगा रहे थे तो कुछ लोगों ने उन्हें देख लिया ।
गांव वासियों ने तुरंत हरकत में आते हुए कार को घेर लिया । हालांकि, चार में से दो युवक भागने में सफल रहे, लेकिन दो गांव वालों के हत्थे चढ़ गए । ग्रामीणों ने मौके पर ही उनका वीडियो बनाया और उनसे सख्त पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान युवकों से यह जानने का प्रयास किया गया कि वह चिट्टा कहां से ला रहे हैं और सप्लाई करने वाला कौन है । बाद में उन्हें सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया और दोबारा नशे की ओर कदम न बढ़ाने की हिदायत दी गई ।
गांववासियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि नशे के सौदागरों पर सख्त कार्रवाई हो और जो सरेआम चिट्टे का व्यापार कर रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाए ।