रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-07-2024
ऊना जिला के बनगढ़ में स्थित जेल में तैनात एक अधिकारी को कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के ग्रुप की तरफ से धमकी मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आपको बता दें, हिमाचल प्रदेश की जेलों में पंजाब सहित अन्य राज्यों के कई गैंगस्टर और विभिन्न गैंग से जुड़े शातिर अपराधी ट्रायल पर चल रहे हैं।
गोल्डी बराड़ वही गैंगस्टर है जिसकी गैंग ने प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला को भी मौत के घाट उतारा था। अब ऊना में अधिकारियों को मिली धमकी के बाद पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है।
जिला ऊना की बनगढ़ जेल के एक अधिकारी को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ग्रुप द्वारा धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। माना जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के कारागारों में पंजाब के कुछ गैंगस्टर और कई गैंग के लोग विभिन्न मामलों में बंद चल रहे हैं। इसी के मद्देनजर जेल विभाग के अधिकारी को गोल्डी बराड़ ग्रुप द्वारा धमकी दिए जाने के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है।
इस वक्त ऊना के जिला कारागार में पंजाब के कई गैंगस्टर विभिन्न मामलो में आरोपी के तौर पर बंद है, जिनका ट्रायल विभिन्न अदालतों में चल रहा है। इन्ही से जुड़े आरोपियों के चलते गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के ग्रुप से एक जेल अधिकारी को धमकी मिलने का ख़ुफ़िया इनपुट हिमाचल पुलिस को मिला है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गया है।
एसपी ऊना राकेश सिंह ने सीधे तौर पर इस धमकी के बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन उनका कहना है कि पुलिस विभाग द्वारा जेल अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। इस मामले में कार्रवाई करते हुए कड़ी निगाह रखी जाएगी और साथ ही साथ पेट्रोलिंग को भी बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेल में कई प्रकार के अपराधी आपराधिक घटनाओं को लेकर बंद रहते हैं इसलिए पुलिस विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ नजर बनाये हुए है।