रिपब्लिक भारत न्यूज़ 11-04-2025
पांवटा साहिब की सब्जी मंडी में शुक्रवार को गेहूं खरीद का शानदार आगाज हुआ। मंडी समिति के अध्यक्ष सीता राम शर्मा और पूर्व विधायक ने इसकी शुरुआत की। किसानों के चेहरों पर खुशी साफ दिखी।
मंडी में गेहूं की खरीद 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगी। यह पिछले साल के 2275 रुपये से 150 रुपये अधिक है। सीता राम शर्मा ने बताया कि सरकार किसानों की हर सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि मंडी समिति की खाली जमीन पर चारदीवारी का काम शुरू हो गया है। इससे मंडी की सुरक्षा और व्यवस्था में सुधार होगा। किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
पांवटा साहिब में गेहूं की बंपर पैदावार के लिए मशहूर है। इस बार भी दून क्षेत्र में फसल अच्छी हुई है। किसान अपनी उपज को मंडी लाने में जुट गए हैं।
सीता राम शर्मा ने किसानों से अपील की कि वे अपनी फसल समय पर मंडी लाएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि खरीद प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी। मंडी में सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।
किसानों का कहना है कि बढ़े हुए दाम से उनकी आय में इजाफा होगा। स्थानीय किसान रमेश कुमार ने कहा, “यह हमारे लिए राहत की बात है। सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है।”
पांवटा साहिब की मंडी में गेहूं खरीद का यह दौर अगले कुछ हफ्तों तक चलेगा। क्षेत्र के हजारों किसान इससे लाभान्वित होंगे। मंडी समिति का लक्ष्य है कि हर किसान को उसकी मेहनत का पूरा दाम मिले।