रिपब्लिक भारत न्यूज़ 11-04-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के बंजार में आधी रात को बड़ा हादसा पेश आया है। औट आनी-लूहरी-रामपुर को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे पर मंगलौर क्षेत्र में बना पुल ध्वस्त हो गया है।
हादसा उस वक्त हुआ जब इस पुल से सीमेंट से भरा ट्रक गुजर रहा था,उसी वक्त ये पुल गिर गया। जिससे आवाजाही ठप्प हो गई है। हादसे के बाद लोगों ने टैंकर चालक को नदी से निकाला और अस्पताल भेजा है।
घटना के बाद अब बंजार घाटी में आवाजाही ठप्प हो गई है। बड़ी संख्या में सैलानियों के फंसने के आसार है। उधर, पुल टूटने से औट और मंडी की तरफ जाने वाला रास्ता बंद हो गया है और ऐसे में बड़ी संख्या में सैलानी जीभी और तीर्थन घाटी में फंस गए हैं।
ये लोग शिमला की तरफ से लंबा सफर तय करके चंडीगढ़ और दिल्ली जा सकते हैं। गौरतलब है कि सर्दी का सीजन खत्म होने के बाद हाल ही में इस हाईवे पर जलोड़ी जोत के पास खुला था।