मर्डर: हिमाचल में प्रवासी का लोहे की रॉड, डंडे, बेलचे से उतारा मौत के घाट 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-04-2025

ऊना जिला के हरोली पुलिस थाना क्षेत्र के तहत घालुवाल स्वां पुल के समीप झुग्गी झोपड़ी में रह रहे प्रवासियों में हुए विवाद इतना बढ़  गया कि  एक व्यक्ति की जान चली गई। मृतक की पहचान प्रमोद सिंह निवासी हरिणमार जिला मुंगेर (बिहार) के रूप में हुई है। वहीं बीच बचाव करते हुए प्रमोद की पत्नि कबूतरी देवी भी गंभीर रूप से जख्मी हुई है, जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 50 वर्षीय सूचित महतो , उसके दो बेटों 24 वर्षीय  अंकुश  व 20 वर्षीय अनीश निवासी खगडिया (बिहार) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहन तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस के पास दी रपट में कबूतरी देवी ने बताया कि रविवार शाम के समय उनकी झुग्गी के पास कोई गाली-गलौज कर रहा था। जब उसने बाहर निकलकर देखा तो सूचित महतो अपने बेटे अंकुश के साथ बहसबाजी कर रहा था। इस दौरान उन्होंने इसे देखा तो वे इसके साथ गाली-गलौज करने लग पड़े।

इसी बीच इसके बेटे ने सूचित महतो को गाली-गलौज करने से मना किया तो उक्त लोगों ने उस पर हमला बोल दिया। इसी बीच इसके पति प्रमोद सिंह वहां आ पहुंचे, तो सूचित महतो व उसके दोनों बेटों ने इसके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों के हाथ में सरिए की रॉड व डंडे थे। इस दौरान कबूतरी के बेटे ने अपने पिता को काफी छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन सूचित मेहतो व उसके बेटे प्रमोद सिंह को खींचकर अपनी झुग्गी में ले गए और रॉड, डंडे व बेलचे से उस पर काफी प्रहार किए, । घायल अवस्था में प्रमोद मेहतो को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसपी राकेश सिंह ने कहा कि घालुवाल में प्रवासी लोगों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *