रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-04-2025
पत्रकार संजय कंवर के कदम सामाजिक कार्यो में बढ़ते चले जा रहे हैं। यह पहला मामला नहीं हैं जब उन्होंने किसी भटके हुए इंसान को उनके परिजनों से मिलाया हैं। उन्होंने मानसिक रूप से बीमार युवक को पांवटा साहिब के गोंदपुर से 3 अप्रैल 2025 को रेस्क्यू कर तारूवाला स्थित अंशुल शर्मा के सेंटर में पहुँचाया। जहां पर युवक से बातचीत करने पर उसने अपना नाम मुकेश कुमार (27) पुत्र कुलदीप पासवान गांव एंव पोस्ट आफिस- कोरिया पट्टी, पुलिस थाना जदिया बाजार, जिला सिपोल, बिहार बताया।
जिसके बाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले उनके मित्र रमाकांत ने कोरिया पट्टी बीएलओ के कुछ मोबाइल नंबर ट्रेस किए। जिस उपरांत मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो कोरिया पट्टी स्कूल के अध्यापक हेम शंकर से बात हुई तथा हेम शंकर ने युवक के परिजनों को सूचना दी। फिर लापता मुकेश कुमार की माता ललिता देवी का फोन से संपर्क हुआ। तीन दिन पहले मुकेश की माता और भाई बिहार से ट्रेन के माध्यम से बीते कल देर शाम हरियाणा के यमुनानगर पहुंचे तथा आज सुबह माता ललिता देवी व भाई गजेंद्र सिंह पांवटा साहिब पहुंचे तथा पांवटा साहिब पुलिस थाना में पुलिस की मौजूदगी में मुकेश को उनकी माता के सुपूर्द किया गया।
मुकेश की माता ललिता देवी ने बताया कि वह वर्ष 2017 में मानसिक रूप से बीमार हो गया था। जिसके बाद उसका अस्पताल से उपचार चल रहा था, लेकिन 18 जून 2018 को अचानक घर से लापता हो गया, युवक की बहुत तलाश की तथा पुलिस में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। लेकिन मुकेश का कोई पता नहीं चल पाया। मुकेश को सामने देख उनकी माता ललिता देवी बहुत खुश नजर आई। उनकी आंखों से आंसू छलक उठे और उन्होंने इस सहयोग के लिए पत्रकार संजय कंवर, नशा मुक्ति केंद्र तारूवाला के संचालक अंशुल शर्मा, अंकुर शर्मा, सहित पूरी टीम तथा रमाकांत का आभार व्यक्त किया।