आईटीआई ऑपरेटर के लिये  रोजगार का सुनेहरा मौका; 50 पदों को लिए 23 व 26 अप्रैल कोइंटरव्यू, सैलरी 14 हजार

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 22-04-2025

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि एचआर इंडस्ट्रीज सी 107/108 फोकल पॉइंट एक्सटेंशन जालंधर, पंजाब द्वारा आईटीआई ऑपरेटर(केवल पुरूष) के 50 पद क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, धर्मशाला को अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता आईटीआई (फिटर, टर्नर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मोटर मैकेनिक) तथा आयु 18 से 35 वर्ष रखी गई है। कंपनी द्वारा रूपये 14,000 प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी व अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो) तो 23 अप्रैल 2025 को उप रोज़गार कार्यालय, ज्वाली और 26 अप्रैल 2025 को उप रोज़गार कार्यालय, कांगड़ा में सुबह 10.30 बजे पहुंचकर उक्त कंपनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।
उन्होंने सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वह साक्षात्कार में भाग लेने से पहले https://eemis.hp.nic.in पर अपनी ई-मेल आईडी या मोबाइल नम्बर से लोगइन करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही एचआर इंडस्ट्रीज की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिये मोबाइल 9815999219 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *