रिपब्लिक भारत न्यूज़ 26-04-2025
सिरमौर जिला के शिलाई ब्लॉक की ग्राम पंचायत जरवा जुनेली की महिला प्रधान को पंचायत में करवाए गये विकास कार्यों में लाखों रुपये की वित्तिय अनिमितताओं का खुलासा होने के बाद पद से निलंबित कर दिया गया है। पंचायत प्रधान के खिलाफ पंचायत में हुए विकास कार्यों में बरती जा रही धांधलियों की एक शिकायत 13 मार्च को तोता राम, बली राम व अन्य ग्रामीणों ने जिला पंचायत अधिकारी नाहन को दी थी।
जिला प्रशासन द्वारा शुरुआती जांच रिपोर्ट में 11,54,219 लाख रुपये का दुरुपयोग पाया गया । इसके लिए पंचायत सचिव बलबीर सिंह,संजीव कुमार, पंचायत प्रधान श्रीमती आशा देवी को जिम्मेवार ठहराया गया है।
इसी कड़ी में मनरेगा नियमों में चूक बरतने में तत्कालीन बीडीओ शिलाई विनीत कुमार व अजय कुमार सूद को भी उत्तरदायी माना गया है। जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अकेले पंचायत प्रधान आशा देवी पर 4,44,535 लाख रुपये के बजट का दुरपयोग करने के आरोप लगे है।
डीसी सुमित खिमटा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पंचायत में मनरेगा के बजट से करवाए गए विकास कार्यों में 11,54,219 लाख रुपये के बजट के दुरुपयोग का खुलासा जांच रिपोर्ट में हुआ है।
पंचायत प्रधान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ताकि चल रही जांच में कोई बाधा न आये। इससे पूर्व आरोपी महिला प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।