रिपब्लिक भारत न्यूज़ 01-05-2025
सिरमौर जिला के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल चूड़धार की यात्रा पर निकले यात्रियों में से दो यात्रियों के रास्ता भटक जाने का मामला सामने आया है जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों के प्रयासों से सुरक्षित बचा लिया गया है।
आप को बता दें कि चंडीगढ़ से आए युवकों के दल में शामिल एक युवक और एक युवती मंगलवार देर रात लापता हो गए थे। मंगलवार देर रात 112 हेल्पलाइन के माध्यम से चौपाल पुलिस थाना में एक कॉल प्राप्त हुई, जिसमें कॉलर ने खुद को धीरज निवासी चंडीगढ़ बताया। उसने बताया कि वह अपने 5-6 दोस्तों के साथ नौहराधार से चूड़धार मंदिर की यात्रा पर आया था, लेकिन वापसी के दौरान उसके दो साथी शुभम और प्रभजोत रास्ता भटक गए हैं और उनके मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं।
इसके बाद पुलिस हरकत में आई और एक टीम को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। साथ ही मंदिर क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय निवासी से सर्च ऑपरेशन में सहयोग मांगा गया। रात भर चले सर्च अभियान के बाद बुधवार सुबह दोनों लापता पर्यटकों को सुरक्षित खोज लिया गया है।
थाना प्रभारी चौपाल ने बताया कि क्षेत्र में घना कोहरा और मौसम खराब होने के चलते दोनों रास्ता भटक गए थे। समय रहते रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने से कोई बड़ा हादसा टल गया।