रिपब्लिक भारत न्यूज़ 14-07-2024
सोलन जिला के बद्दी-साई रोड के पास एक धागा उद्योग में प्रबंधन व मजदूरों के बीच देर रात झड़प का मामला सामने आया है । भड़के मजदूरों ने धागा उद्योग को घेर लिया और साथ में पथराव भी किया।
पथराव के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस में से एक पुलिस कर्मी बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं कुछ मजदूरों को भी चोटें आई हैं।
बताया जा रहा है कि कुछ मजदूर छुट्टी मांगने सिक्योरिटी गार्ड्स के पास गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने मजदूरों की पिटाई कर दी, इस बात से गुस्साए मजदूरों ने देर रात उद्योग पर पथराव कर दिया।
इसी बीच भारतीय मजदूर यूनियन के साथ उद्योग के मजदूरों गेट के सामने बैठ गए हैं। इन मजदूरों की मांग है कि जिन लोगों ने मजदूरों के साथ मारपीट की है, उन्हें सामने लाया जाए।
एएसपी अशोक वर्मा का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम उद्योग में भेज दी गई थी। इस दौरान एक पुलिस कर्मी घायल हुआ है और कुछ मजदूरों को भी चोटें आईं हैं। मामले की जांच की जा रही है।