आपरेशन सिंदूर  के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एसओपी, स्टाफ की लंबी छुट्टियों पर लगाई रोक

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 08-05-2025

आपरेशन सिंदूर  के बाद देश भर में अलर्ट है । केंद्र सरकार की ओर से एसओपी  जारी हो रही है। हिमाचल सरकार ने भी स्वास्थ्य को लेकर एसओपी जारी कर डॉक्टरों सहित अन्य मेडिकल स्टाफ की लंबी छुट्टियों पर रोक लगा दी है और अस्पतालों में बैड सहित अन्य जरूरी तैयारियां करने को कहा गया है। ट्रॉमा सेंटर, लेबोरेट्री और आपातकालीन सेवाओं को 24 घंटे तैयार रखने को कहा गया है।

सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने कहा कि भारत ने किसी देश पर आक्रमण नहीं किया है बल्कि आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। जिस तरह से पहलगाम में निर्दोष लोगों को मारा था उसके बाद देश की आर्मी ने उसका जवाब दिया है और आतंकी ठिकानों को तहस नहस किया गया यह सेना की बड़ी उपलब्धि है और देश को सेना पर गर्व है और इस तरह की आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान जवाबी हमला कर सकता  हैं। भारत सरकार द्वारा आज ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई और विपक्ष भी देश के साथ खड़ा है।

 

इस सब के चलते हिमाचल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी एक नोटिफिकेशन जारी की गई है और अस्पताल में इमरजेंसी सेवाओं को सुदृढ़ करने के साथ लंबी छुट्टियों पर रोक लगा दी है अस्पतालों में बेड की क्या स्थिति है। इसके अलावा अस्पताल में दवाइयां के साथ ऑक्सीजन और अन्य जरूरी वस्तुओं की व्यवस्था को सुनिश्चित करने को कहा गया है। आपातकाल से निपटने के लिए अस्पताल के स्टाफ को प्रशिक्षण देने को भी कहा गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *