रिपब्लिक भारत न्यूज़ 17-05-2025
जिला सिरमौर के शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां का हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा।
बोर्ड प्रभारी धर्मपाल शर्मा एवं कक्षा प्रभारी अनिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दसवीं कक्षा में अंकित 86% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर रहा, जबकि मनप्रीति 85% के साथ द्वितीय एवं अभिषेक पोजटा 84% अंक के साथ स्थान पर रहा! बोर्ड प्रभारी धर्मपाल शर्मा एवं कक्षा प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि पिछली सत्र की अपेक्षा इस सत्र का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा जिसका श्रेय विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राम भज शर्मा के कुशल नेतृत्व, अध्यापकों के अथक प्रयासों,विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के समस्त सदस्यों एवं विद्यार्थियों के सभी अविभावकों के कुशल मार्गदर्शन को दिया जाता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राम भज शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बेहतर परीक्षा परिणाम की समस्त कर्मठ अध्यापकों, उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी पदाधिकारी एवं सभी विद्यार्थियों के समस्त अभिभावकों को बधाई दी।
प्रधानाचार्य राम भज शर्मा ने बताया कि परीक्षा परिणाम को ओर अधिक बेहतर बनाने हेतु अध्यापकों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों एवं विद्यार्थियों की समस्त अविभावकों के साथ बैठक करके विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया जाएगा और यदि किसी विषय में कोई विद्यार्थी कमजोर है तो अभी से ही उन विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का भी प्रावधान किया जाएगा! राम भज शर्मा ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों एवं विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य गतिविधियों के लिए भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता विशाल मणि, आत्माराम ठाकुर, कल्याण सिंह कपिल देव सरस्वती, धर्मपाल शर्मा, प्रतिभा शर्मा, अनिल शर्मा, सपना शर्मा, केवल राम, सरिता ठाकुर, सुनील शर्मा, राजेंद्र सूर्यवंशी, प्रवीण कुमार, वरिष्ठ सहायक सुनील शर्मा, संतराम शर्मा, बाबूराम शर्मा, कमलदेव शर्मा, सेवादार जगपाल ठाकुर, गीता राम शर्मा एवं सीताराम मौजूद रहे।