शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां के12वीं कक्षा के वाणिज्य संकाय में पूजा एवं कला संकाय में प्रभा भारद्वाज प्रथम – रामभज शर्मा

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 18-05-2025

 जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र के शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां के वाणिज्य संकाय एवं कला संकाय के 12वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम 86 प्रतिशत रहा।

शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां के प्रधानाचार्य एवं वाणिज्य प्रवक्ता रामभज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्च 2025 में हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की गई 12वीं कक्षा में शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां के वाणिज्य संकाय में पूजा 444 अंक लेकर प्रथम, निर्जला ठाकुर 386 अंकों के साथ द्वितीय एवं आशीष खाजटा 384 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहा।

वहीं कला संकाय में प्रभा भारद्वाज 450 अंकों के साथ प्रथम, इशांत 449 अंक लेकर द्वितीय एवं निहारिका ठाकुर 427 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही! इसके साथ-साथ सात विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं जबकि 25 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी एवं पांच विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुए हैं।

बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं वाणिज्य प्रवक्ता राम भज शर्मा ने, समस्त स्टाफ एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने जहां हार्दिक बधाई थी वहीं सभी विद्यार्थियों के उज्जल भविष्य की कामना की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राम भज शर्मा ने कहा कि जिला सिरमौर का यह एक ऐसा विद्यालय है जहां से ऐसे ऐसे अनमोल मोती निकले हैं जो प्रशासनिक अधिकारी के रूप में, हॉर्टिकल्चर एवं कृषि के क्षेत्र में वैज्ञानिक अधिकारी के रूप में, शिक्षा के क्षेत्र में प्रधानाचार्य, सहायक प्राध्यापक एवं शिक्षक के रूप में, भारतीय सेवा में कर्नल एवं सूबेदार के रूप में तथा राजनीति में राजनेता के रूप में, बैंक अधिकारी के रूप में अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करके इस गिरीपार क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।

यही कहना हमारी दोनों संकायों में प्रथम आने वाली दोनों बालिकाओं का है। उनका कहना है कि हम भी प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहते हैं ताकि इस क्षेत्र की निस्वार्थभाव से सेवा कर सके! उत्तीर्ण हुए अन्य विद्यार्थियों ने भी अपने-अपने विचार सांझा किये!कईयों का कहना है कि हम भारतीय सेवा में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं। एवं कुछ एक विद्यार्थी का कहना है कि हम शिक्षा के क्षेत्र में सहायक प्राध्यापक या स्कूल प्रवक्ता बनना चाहते हैं! इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *