रिपब्लिक भारत न्यूज़ 18-05-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के उपमंडल धीरा में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है।यहाँ दादा समेत दो पोतों की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस चौकी थुरल के तहत मूंढी पंचायत के गांव मेले में रविवार को दादा और उनके दो पोतों की न्यूगल खड्ड में डूबने से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंची और कड़ी मशकत के बाद न्यूगल खड्ड से शवों को ढूंढकर कब्जे में लिया।
जानकारी के मुताबिक मेले गांव निवासी 70 वर्षीय प्रकाश चंद अपने दो पोतों आरुष (8) और तरु (6) के साथ न्यूगल खड्ड में कपड़े धोने के लिए गए थे । प्रकाश चंद खड्ड के किनारे कपड़े धो रहे थे । इस दौरान उनके दोनों पोते खड्ड के पानी में नहाने लग पड़े।
नहाते-नहाते ना जाने कब छोटे बच्चे खड्ड के गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उनको बचाते-बचाते उनके दादा प्रकाश चंद भी गहरे पानी में डूब गए। जिस कारण इन तीनों की दुखद मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी जब गांव वालों को लगी तो सभी गांव वाले मौके पर पहुंचे और उनको ढूंढने लगे। इसी दौरान पुलिस चौकी थुरल की टीम भी मौके पर पहुंची और तीनों शवों को ढूंढकर अपने कब्जे में ले आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।