रिपब्लिक भारत न्यूज़ 17-07-2024
शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन स्वयंसेवकों ने किया पौधारोपण!
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रवक्ता वाणिज्य रामभज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के आदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” थीम के तहत विद्यालय की घासनी में 50 पौधे देवदार के लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया!
जिला समन्वयक राम भज शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु गत वर्ष एवं उससे पहले भी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विद्यालय परिसर में देवदार के एवं अन्य मेडिसिन के पौधे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक लगा चुके हैं! इस वर्ष हिमाचल के कई जंगल आज की चपेट में आए और जलकर राख हो गए जिस कारण पर्यावरण प्रदूषित हो गया!इसी की भरपाई हेतु विद्यालय में देवदार के पौधे रोपे गए और दूसरों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया एवं जागरूक किया गया ताकि क्षेत्र में हरियाली आ सके!
जिला शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गौंठ के प्रवक्ता अर्थशास्त्र राय सिंह रावत एवं इसी विद्यालय के कला स्नातक धर्म सिंह ने स्रोत व्यक्ति रूप में शिरकत की! इन दोनों स्रोत व्यक्तियों ने शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवकों को अपने अनुभव से लाभान्वित किया!
सांस्कृतिक संध्या में विशाल मणि प्रवक्ता अर्थशास्त्र एवं आत्माराम ठाकुर प्रवक्ता वाणिज्य ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की! इस अवसर पर राजेंद्र सूर्यवंशी, देवेंद्र शर्मा शास्त्री, तरुण शर्मा शास्त्री, मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार, सेवादार जसवंत सिंह एवं शिविर में भाग ले रहे सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे!