रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-06-2025
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मार्च में ली गई राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की आठवीं, 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। आठवीं कक्षा का परिणाम 36.84 फीसदी, दसवीं का 41.9 और जमा दो का परीक्षा परिणाम 61.7 फीसदी रहा। संबंधित अभ्यर्थी इस परीक्षा परिणाम को बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को एसओएस परीक्षा का परिणाम घोषित किया है।
आठवीं कक्षा की परीक्षा में 228 अभ्यर्थी बैठे थे, जिसमें से 84 अभ्यर्थी पास हुए हैं, जबकि 41 का परीक्षा परिणाम री-अपीयर, 100 का आरएलई और 3 विद्यार्थियों का परिणाम आरएलडी रहा है। दसवीं कक्षा में की परीक्षा में 4,313 अभ्यर्थी बैठे। इसमें से 1,807 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इसके अलावा 17 छात्र फेल, 1,886 का परीक्षा परिणाम री अपीयर, 563 का आरएलई, 26 का आरएलडी, 14 पीआरएस और 10 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम पीआरसी रहा है।
जमा दो कक्षा में परीक्षा में 7,117 अभ्यर्थी बैठे थे, जिसमें से 4,391 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इस परीक्षा में 36 छात्र फेल, 2,498 का परीक्षा परिणाम री-अपीयर, 55 का आरएलई, 115 का आरएलडी, 21 पीआरएस और 20 अभ्यर्थियों का पीआरसी और एक अभ्यर्थी का परीक्षा परिणाम डीआइएस रहा है। उन्होंने बताया कि इच्छुक परीक्षार्थी आठवीं कक्षा में पुनर्निरीक्षण, दसवीं और जमा दो कक्षा में पुनर्मूल्यांकन-पुनर्निरीक्षण के लिए अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन आवेदन 4 जुलाई तक कर सकते हैं।
इसमें 1000 रुपये प्रति विषय पुनर्मूल्यांकन शुल्क और 800 प्रति विषय पुनर्निरीक्षण शुल्क की दर से आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य हैं। बोर्ड के सचिव ने कहा कि जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम री-अपीयर और फेल घोषित हुआ है अथवा जो परीक्षार्थी श्रेणी सुधार की परीक्षा देना चाहते हैं, ऐसे परीक्षार्थी सितंबर 2025 में होने वाली एसओएस की परीक्षा के लिए बिना विलंव शुल्क 25 जून से 21 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।