अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 6 किलो 235 ग्राम हेरोइन, 2 पीएक्स 5 पिस्तौल 30 बोर,1 देसी पिस्तौल 30 बोर, 4 जिंदा कारतूस 30 बोर,10,000 ड्रग मनी सहित 4 आरोपी गिरफ्तार 

रिपब्लिक भारत न्यूज़  21-06-2025

कुमार सोनी, अमृतसर

डीजीपी पंजाब के निर्देशानुसार अमृतसर देहाती पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सतिंदर सिंह डीआईजी बॉर्डर रेंज और मनिंदर सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला देहाती के नेतृत्व में स्पेशल सेल अमृतसर देहाती द्वारा दो अलग-अलग कार्रवाई के दौरान 06 किलो 235 ग्राम हेरोइन, 02 पीएक्स5 पिस्तौल (30 बोर), एक देशी पिस्तौल (30 बोर), 4 जिंदा राउंड (30 बोर) और 10,000 ड्रग मनी, 3 मोबाइल फोन सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह जानकारी अमृतसर ग्रामीण पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स. मनिदर सिंह ने देते हुए बताया कि स्पेशल सेल द्वारा गांव बराड़ के पुल बरसाती नाला पर चेकिंग की जा रही थी तो गांव बराड़ की तरफ से मोटर साइकिल सवार दो युवक आते दिखाई दिए जो पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गए व भागने की कोशिश करने लगे।

स्पेशल सेल की टीम ने तत्परता से काम करते हुए मोटर साइकिल सवार उक्त युवक को पकड़ लिया और जब उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम लवप्रीत सिंह उर्फ ​​लव और बलविंदर सिंह उर्फ ​​बॉबी बताया। तलाशी लेने पर उक्त युवक से 6 किलो 150 ग्राम हेरोइन, 1 पीएक्स 5 पिस्तौल (30 बोर), 4 जिंदा कारतूस (30 बोर), 10,000 रुपए ड्रग मनी तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।

इस संबंध में मुकदमा नंबर 139 दिनांक 20-06-2025 अपराध 21-सी/25/27-ए/61/85 एनडीपीएस, 25-54-59 आर्म्स एक्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। इसी प्रकार एक अन्य मामले में गश्त के दौरान डिफेंड ड्रेन से गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी तथा विशाल सिंह उर्फ ​​टुपा को 01 पीएक्स5 पिस्तौल (30 बोर), 01 देशी पिस्तौल (30 बोर), 85 ग्राम हेरोइन तथा 02 मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ थाना घरिंडा में मुकदमा नंबर 182 दिनांक 20-06-2025 अपराध 21 एनडीपीएस, 25 आर्म्स एक्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपियों के आगे-पीछे के लिंक ट्रेस करके सप्लाई रूट का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा उपरोक्त गिरफ्तार आरोपियों की काली कमाई से अर्जित की गई संपत्ति की जांच की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *