रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-06-2025
हिमाचल प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून 25 जून तक पूरे प्रदेश में आ जाएगा। वहीं, प्रदेश के कुछ इलाकों में बीते 12 घंटे में जमकर बारिश हुई है और आने वाले दिनों में खूब बारिश होने के आसार हैं।
आईएमडी के शिमला केंद्र के अनुसार, 21 से 27 जून के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। बीते 12 घंटे में सूबे के कांगड़ा में 87.8 एमएम बारिश हुई है । इसी तरह नगरोटा सूरियां में 56.4, जोगिंदरनगर में 54.0, गुलेर 40.8, नादौन 30.0, सुजानपुर टीहरा 28.5, बैजनाथ 28.0, पालमपुर 23.0, नाहन 18.2 और भरारी में 13.6 पानी बरसा है । इससे पहले, शुक्रवार को हुई बारिश की वजह से मंडी, शिमला और कांगड़ा जिले में लैंडस्लाइड देखने को मिली थी।
मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने बताया कि अगले सात दिन तक प्रदेश में भारी बारिश होगी । 21, 24 और 27 जून के लिए येलो अलर्ट रहेगा और बाकी दिन ऑरेंज अलर्ट में भारी बारिश होगी ।
मौसम विभाग का कहना है कि 25 जून तक पूरे हिमाचल में पूरी तरह से मॉनसून आ जाएगा । गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में इस बार सात दिन पहले मॉनसून की एंट्री हुई है । पिछली बार 27 जून को मॉनसून आया था।