रिपब्लिक भारत न्यूज़ 18-07-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में दो लोग सीबीआई अधिकारी बन कर आते जाते लोगों की गाड़ियां चेक कर रहे थे। इसी बीच तहसीलदार अर्की की गाड़ी यहां पहुंची तो वह उनकी गाड़ी की भी चेक करने के लिए आगे आए। लेकिन, तहसीलदार को इन दोनों के नाम ही नहीं पता थे। शक होने पर तहसीलदार ने इन दोनों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया।
तहसीलदार अर्की राहित कुमार ने पुलिस थाना बागा में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि पिछले कल जब वह अपनी कार में तेल डलवाने के लिए खारसी जा रहे थे तो शालूघाट में मंदिर गेट के पास एक कार न० (HP-24 C-4309 ) खड़ी थी जिस पर लालबती लगी हुई थी। इस कार के साथ दो लोग खड़े थे जो आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे और खुद को सीबीआई के अधिकारी बता रहे थे।
हालांकि, तहसीलदार इनके नाम नहीं जानते थे। ऐसे में पुलिस थाना बागा में भारतीय न्याय संहिता के तहत धारा 204, 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस थाना बागा की पुलिस टीम ने घटना की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों मनोज कुमार पुत्र, आरोपी विनोद कुमार व आरोपी नरेश कुमार को गिरफतार किया गया तथा घटना में संलिप्त गाड़ी को कब्जे में लिया गया। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।