रिपब्लिक भारत न्यूज़ 29-06-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के सैंज-औट-लारजी मार्ग पर शनिवार को एक सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बाद करीब 3 बजे लारजी से सैंज की तरफ जा रही आल्टो कार (नंबर एचपी 49 –4207) पागल नाले के पास अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य सवार थे।
कार में सवार मां-बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि कार चालक घायल हो गया है। बच्ची का शव मौके पर ही बरामद किया गया जबकि महिला का शव घटना स्थल से करीब दो किलोमीटर दूर बिहाली गांव के समीप नदी से निकाला गया।
मृतकों में बबली उर्फ शबू पत्नी सोनू प्रकाश तथा 3 वर्षीय एंजल पुत्री सोनू प्रकाश (दोनों निवासी गांव रेह तहसील सैंज) जबकि 30 वर्षीय सोनू प्रकाश पुत्र हीरा लाल निवासी गांव रेह तहसील सैंज घायल है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बंजार शेर सिंह ठाकुर ने बताया कि थाना सैंज में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।