रिपब्लिक भारत न्यूज़ 05-07-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक सरकारी स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है,यहाँ आरोपी और कोई नहीं, बल्कि स्कूल का ही चपरासी है।
स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर अपनी हिरासत में ले लिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला कुल्लू के एक सरकारी स्कूल की स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान की शिकायत पर आरोपी चपरासी के खिलाफ धारा 75 (2) BNS व धारा 8 POCSO Act में महिला थाना कुल्लू में केस दर्ज हुआ है।
पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया है। और मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, इस तरह की हरकत सामने आने के चलते क्षेत्र में अभिभावकों में भी काफी रोष है।उन्होंने प्रशासन व शिक्षा विभाग से आरोपी चपरासी को तुरंत स्कूल से बर्खास्त करने की मांग की है।मामले में पीड़ित छात्रा के अभिभावक ने पुलिस को शिकायत दी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बेटी तीसरी कक्षा में सरकारी स्कूल में पढ़ती है। वहीं, कुछ दिन पहले घर आकर उसकी बेटी ने जानकारी दी कि उसके स्कूल का चपरासी उसे और अन्य लड़कियों को गलत नीयत से स्पर्श करता है और तंग करता है।ऐसे में शिकायत मिलने पर कुल्लू पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने कहा कि इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है और महिला थाना की टीम के द्वारा छात्राओं के बयान भी दर्ज किया जा रहे हैं। आरोपी चपरासी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।